Welcome to All of You In AryanPrime.Com
Hello Friends, सबसे पहले तो मैं आप सबको Thanks बोलना चाहूँगा मेरी साईट पर visit करने के लिए,
जैसा कि हम सब ही जानते है कि दुनिया में जो भी है जैसा भी उन सबका या कहे उन सभी चीजो, घटनाओ वस्तुओ या व्यक्तिओ का कोई ना कोई कारण जरुर ही होता है | और बस ऐसी ही कुछ वजह है जिनके कारण से मैंने आर्यन प्राइम बनायीं है चलिए आप, हमे और हमारी साईट को समझने के लिए ,अगर ये About Page पढ़ रहे है तो आपको इस बारे में बताते है |
About Aryan_Prime
सबसे पहले तो मैं आपको इस वेबसाइट के नाम का मतलब बताता हूँ | Aryan का अर्थ होता है Noble अर्थात् श्रेष्ठ , और Prime का अर्थ है First. कुल मिलाकर वेसे तो Aryan और Prime दोनों शब्दों का ही अर्थ श्रेष्ठ ही होता है पर आपको एक बात और बता दे प्राचीन समय में भारतीय के कुछ बुद्धिजीवियों के समाज को आर्य कहा जाता था और उसके लोगो को "आर्यन" इसलिये मैं AryanPrime का अर्थ "श्रेष्ठ भारतीय" ही कहूँगा|
Aryan Prime जैसा कि मैंने इस नाम का अर्थ बताया है उसी के अनुसार मैं इस वेबसाइट के माध्यम से इसके Reader को भी श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करुगा और उसकी Life और Carrier , Relationship में आने वाली समस्यों को एक प्रेरणा के साथ दूर करने का प्रयास करुगा उसके साथ ही इस वेबसाइट के माध्यम से उन्हें Motivate करने की कोशिश करूँगा जिस से वे अपनी समस्याओ को हरा सके और अपनी जिंदगी को सुखी और खुश हो कर नयी ऊंचाई पर ले जा सके|
About Me
वैसे तो मेरे बारे में जानने को कुछ भी नहीं है फिर भी मैं आपको बता देता हूँ |
मेरा नाम Anshul Gupta है,
मैं उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर के एक कस्बे में रहता हूँ जिसे "छोटी काशी" के नाम से जाना जाता है | मैंने graduation (B.Sc) अपने ही जिले के Y.D. PG College से किया है | मेरा पसंदीदा विषय Physics है| मैं Part Time Blogger, Tuition Teacher और Computer Operator हूँ | मैं हमेशा से Multitasking Person बनना चाहता हूँ पर इसे अच्छा नहीं मनाता | क्योकि इस से आप का सभी में अच्छा होना मुश्किल रहता है | मैं सभी Topic पर बात करना चाहूँगा हूँ So, आप मुझसे अपनी सभी तरह की समस्याये बता सकते है |
![]() |
Anshul Gupta |
मैं उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर के एक कस्बे में रहता हूँ जिसे "छोटी काशी" के नाम से जाना जाता है | मैंने graduation (B.Sc) अपने ही जिले के Y.D. PG College से किया है | मेरा पसंदीदा विषय Physics है| मैं Part Time Blogger, Tuition Teacher और Computer Operator हूँ | मैं हमेशा से Multitasking Person बनना चाहता हूँ पर इसे अच्छा नहीं मनाता | क्योकि इस से आप का सभी में अच्छा होना मुश्किल रहता है | मैं सभी Topic पर बात करना चाहूँगा हूँ So, आप मुझसे अपनी सभी तरह की समस्याये बता सकते है |
Blogging-
मुझे Blogging के बारे में ABCD कुछ भी नहीं पता थी तब मेरे एक मित्र Shivam Bhargava ने मुझे इस क्षेत्र के बारे के बताया जिसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूँगा | मैने उनके ब्लॉग मतलब की अपने old blog KhushDuniya पर लगभग एक साल Artical लिखे और blogging समझा पर कुछ कारणों से वो साईट Active नहीं रह सकी जिससे मैंने अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोचा पर मेरा पास technical knowledge ना होने के कारण मुझे काफी समय लग गया पर इस से मैंने बहुत कुछ सिखा|वैसे अब भी काफी problem हैं अगर आप tachnical knowledge रखते हैं तो कृपया हमारा साथ अवश्य दे मैं आपका आभारी रहूँगा |
Thankful
सबसे पहले तो मैं अपने ईश्वर मेरे माँ पापा का आभार व्यक्त करुगा की उन्होंने मुझे जीवन दिया और मेरे लिए बहुत कुछ किया उसके बाद माँ सरस्वती और इष्ट कान्हा जी को नमन करता हूँ | मेरे परिवार के लोगो और प्यार करने वाले आप जैसे मित्र|
मेरी जिंदगी में बहुत से लोग है जिनसे मैंने बहुत कुछ सिखा है उनमे से कुछ लोगो का नाम मैं जरुर लेना चाहूँगा
Akhilesh Gupta- मेरे बड़े भाई जिन से मैंने जिम्मेदारियों का मतलब हो दुसरो के लिए जीना सिखा |
Shivam Bhargav - जिन्होंने मुझे Blogging के बारे में बहुत कुछ बताया| और मुझे आप सब से जुड़ने का मौका दिया|
Sudhanshu Pandey- जो वैसे तो मुझे से काफी छोटा है पर इन से मैंने खुद में खुश रहना अपने मन से बात करना और किसी भी बात पर गहराई तक विचार करना सिखा |
Ankit Singh - अपने देश और धर्म के लिए सब कुछ करने को तैयार रहना , देश प्रेम को मेरे अन्दर जगाया |
Manish Maurya- मन्दिर में जा कर भी अपने लिए ना मांगना और हर विषय को सकारात्मक रूप से समझना|
Gaurav Sharma - मित्र के लिए हमेशा तैयार रहना|
Himanshu Yadav- विषय के हर पहलु को समझना और चीजो को समझने को ShortCut.
और सबसे मुख्य मेरे प्यारे Readers, आप सब का दिल से आभार....☺☺
धन्यवाद _/\_
Contact us
By Email - aryanprimeofficial@gmail.com
Facebook- facebook.com/aryanprimeofficial
Contact us
By Email - aryanprimeofficial@gmail.com
Facebook- facebook.com/aryanprimeofficial