Learning At Home Ideas For Kids & Parents


कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की सावधानी के फल स्वरूप सभी स्कूल कॉलेज में छुट्टीयां कर दी गयी है जिससे बच्चे कई दिन से स्कूल से दूर है और आगे भी कई दिन तक अभी उन्हें स्कूल से दूरी बना कर रखनी है ऐसे मै बच्चे अगर घर पर पढाई करना या सीखना छोड़ देते है तो ये आने वाले दिनों में उनके लिए बहुत नुकसानदायक साबित होगा |



 
इसलिए आज साल है who can kids learn at home ?
आज हम विभिन्न स्त्रोतों से ढूंढ कर उनके लिए घर पर पढाई करने और सीखने के ideas को ले करे आये है

बस आपको जरूरत है इन्टरनेट, सावधानी और इन्हें सही तरह से उपयोग करने की |
कुछ Online Resources इस प्रकार है , इन सभी का Easy Access आपको एक login में मिल जायेगा और फिर आप घर बैठे बहुत कुछ पढ़ और सीख सकते है और अपने परिवार के बच्चो को सिखा सकते है -

आज YouTube किसी भी चीज को सीखने सबसे अच्छा साधन है तो सिर्फ गाने और फिल्म से हटकर इसका उपयोग हम एक स्कूल के जैसे भी कर सकते है जो हमे बहुत कुछ सिखाने में हमारी मदद करेगा , कुछ Youtube Channels यहाँ दिए गए है जो आपको बहुत कुछ दिखने में मदद करेंगे -

बहुत से खेल जो घर बैठे कर खेले जा सकते है आप वो खेल कर अपने दिमाग को मजबूत कर सकते है इन दिनों में अभिवावक बच्चो कोजीवन जीने का कौशल समझा सकते है और घर में पढ़ी बेकार चीजो को नये रुप में ढालना बता सकते है.



कुछ अन्य Resources जो बच्चो को घर पर सीखने में मदद करेंगे

Scholastic नाम की पुस्तक प्रकाशन कंपनी ने बच्चो के लिए घर पर सिखने के लिये 20 से ज्यादा दिन के हिसाब से activities के लिए एक पेज बनाया है अभिभावक इससे बच्चो के क्षमता और कक्षा के अनुसार बहुत कुछ सिखा सकते है |


अब आपको बताते है एक कुछ अलग सा अगर आप घर पर बैठे-बैठे परेशान है और घुमने के लिए घर से बाहर नहीं निकल सकते तो idea आपको काफी पसंद आएगा |
तो आप घर बैठे घूमना चाहते है तो Virtul Tour पर गूगल आपको आसानी से ले जा सकता है
इसके लिए आप गूगल का Art and Culture का उपयोग कर सकते है, मैंने ताज महल की पहली यात्रा घर बैठे इसी से की थी |


एक Travel And Leisure नामक वेबसाइट ने दुनिया के 12 Famous Museums के Virtual Tour का सुझाव देते हुए एक आर्टिकल लिखा जो आपकी मदद करेगा |

अब बारी है एक बहुत ही अच्छे Free Curriculum की जिसका हम उपयोग कर सकते है जिसमे प्री स्कूल से लेकर 12वी ग्रेड तक के लिए सब कुछ है इसके Assignments में आप As a guest लॉग इन कर सकते है 


यह वेबसाइट सभी ग्रेड के Curriculum के साथ साथ Thinking Games भी देते है जो काफी मजेदार है

ऊपर बताये गए विभिन्न ऑनलाइन रिसोर्सेज, Youtube चैनल्स, आर्टिकल के अलावा भी और कई अच्छी वेबसाइट है जो घर बैठे बच्चो को बहुत कुछ सिखने में मदद करेंगी |











लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद् ||







____________


निवेदन- हमारा ये  लेख आपको कैसा  लगा  Comment में जरुर बताये हम से Facebook पर जुड़ने के लिए पेज को Like करे और लेख को अधिक से अधिक लोगो तक Share करे|

नोट- आपके पास भी अगर कोई  अच्छा लेख, कहानी या जानकारी है तो हमे aryanprimeofficial@gmail.com पर भेजिए हम उसको आपके नाम और फोटो के साथ Publish करेगे|


who can kids learn at home , ghar par rah kar kaise padhe ideas in hindi, bacche students ghar par rah kar kaise padh skte hain hindi me idear tips tarika , bina school jatye school se duri banye huye ghar par padhe, kon kon se youtube channel h jinse padh skte hai , kon kon si website se online padh skte hain...............

Post a Comment

Previous Post Next Post