What is success, How to get Succuss? 

आज हर दूसरे इंसान का यही प्रश्न है चाहे वह बच्चा जो स्कूल जा रहा है उससे परीक्षा में सफलता चाहिए, जवान जिसने अपनी Job में Succuss चाहिए या फिर एक Enterprenur जिसे अपने स्टार्टअप में सफलता चाहिए | स्कूल या कॉलेज में रहते समय परीक्षा और वहा से निकलने के बाद हर इंसान वो तरीका ढूंढ़ता है जिससे वो सफलता पा सके | सफलता की इच्छा रखना बुरा नहीं है गलत तो ये है तुरंत सफल होने की आश रखना | सफल होने से भी पहले समझना होगा सफलता है क्या ?, तब ही आप सफल कैसे हो इस प्रश्न का जवाब खुद बा खुद ढूंढ सकते है |  

Salata Kise kahate hai AryanPrime





Motivational Speaker Sandeep Maheshwari Ji का कहना है और मेरा भी यही मानना है। अगर हमे सफलता चाहिए तो 
"ना दौड़ना है, ना रुकना है, बस चलते रहना है चलते रहना है।"

हमे किसी भी Filed या Subject में Success पाने के लिए एकदम से दौड़ना नही है और न ही कुछ दिन प्रयास कर के रुकना है बस अपने Goal, अपने Aim तक पहुचने से पहले उस तक चलते रहना है। हमे Daily कुछ ना कुछ ऐसा करते रहना है जो हमे हमारे Goal तक पंहुचा दे।

महान नीति शास्त्र ज्ञाता और अर्थशास्त्र रचयिता चाणक्य जी का कहना भी कुछ ऐसा ही है वो कहते है
"हमे प्रति दिन कुछ न कुछ सीखना है चाहे वो एक पाठ हो,एक श्लोक या उसका एक अंश"

मतलब की Daily अपने Goal के लिए चलते रहना है थोडा ही सही परन्तु लगातार...
इस विषय में मार्टिन लूथर जी भी यही कहते है
"अगर आप उड़ नही सकते तो दौड़िये, दौड़ नही सकते तो चलिए, चल नही सकते तो रेगींये, परन्तु कुछ न कुछ करते रहिये, बढ़ते रहिये ।।"

तो दोस्तों मैं भी वही कहना चाह रहा हूँ जब तक आप प्रयास करते रहेगे तब तक आप मंज़िल के करीब है। क्योकि तब तक आपके पास उम्मीद है और जैसे ही आपने अपना प्रयास छोड़ा... आपकी सफलता (Success) जो आपके बिल्कुल पास थी आपसे कोशो मील दूर हो जायेगी। क्योकि एक बात जो शायद किसी शायर ने कही है क़ि
"आप प्रयास करते रहो... सफलता मिले या असफलता, पर तज़ुर्बा जरुर मिलेगा"

किसी काम को बस इस लिए छोड देना की हम सफल नही हो पा रहे, कोई हमारी तरफ ध्यान नही दे रहा, कोई मुझे सुन या देख नही रहा... ये गलत है।
जैसे की कुछ दिन पहले हमे एक ईमेल आया किसी Blogger ने ही किया था उसने एक Problem लिखी थी, जोकि ये थी कि "Sir, Main 6 Month se blogging kar rha hu par meri site par visitor nhi aa rhe main kya kru kbhi kbhi man krta hai ki blogging karna hi chor du. Sir main kya kru?"

अब आपका तो पता नही पर मुझे ये Problem सुन कर थोड़ी सी हँसी आयी थी और उस Blogger पर थोडा गुस्सा भी, अगर आप भी उस Blogger के जैसे ऐसी ही किसी Problem में है । तो सुनिए...
आप वो काम छोड दीजिये क्योकि ऐसे सभी काम में धैर्य की आवश्यकता होती है और अगर आपके पास वो नही तो आपके लिए सब काम बेकार है, यहाँ तक की आपकी लॉटरी भी नही लग सकती। क्योकि उसमे भी इंतजार करना पड़ता है |
अरे दोस्त... मैं गलत नही बोल रहा हूँ ना ही De-Motivate कर रहा हूँ, मैं बस कहना चाह रहा हूँ किसी भी काम में Quick Success नही मिलती । आप खाना भी बनाओ तो Time लगता ही है कुछ न कुछ।
आपको किसी भी काम में Success पाने के लिए बस अपने रास्ते पर चलते रहना है, ये नही सोचना है की कौन - क्या कह रहा है।
मान लीजिये, आप एक Blogger है और आपकी Problem यही है जो ऊपर एक Blogger ने बताई तो आप जरूर जानना चाहेंगे की आपको क्या करना है।
तो आपको Visitor, Pageview, Anlytices और Alexa Rank ही नही देखते रहना है बल्कि आपको बस अपने काम पर ध्यान देना है कि आप क्या और कैसा लिख रहे है, और आपको अच्छे से अच्छा Unique लिखते रहना है। अच्छे Content का Use कीजिये, अच्छे से अच्छे और सरल Keywords ढूंढे कोई बड़ा Topic जो आपको पसन्द हो जिसे आप अच्छे से समझा सके और हाँ अपनी Language का जरूर ध्यान रखे Language सरल स्पष्ट और सामान्य बोलचाल वाली हो इसका मतलब ये नही आप ye को je लिखे इन छोटी-2 बातों पर पूरा ध्यान दे और लिखते रहे आपको कुछ वक्त लगेगा पर आप जल्दी ही अपने Work में Success हो जाओगे।
ये तो बात Blogger की हो गयी अब मान लो, आप एक ऐसे Student है जिसे Maths नही आती पर आप सीखना चाहते है पूरे मन से, तो बस लग जाईये और Per Day कुछ न कुछ सीखते रहिये।
और अगर आपको Maths आती भी नही और सीखना भी नही चाहते तो कोई बात नही आप उस चीज, उस काम को ढूँढिये जिसमे आप बेहतर कर सकते है आप अपने उस काम में महारथ हासिल करे। क्योंकि कहा भी जाता है कि :-
"लहरो के डर से नौका पार नही होती,
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती ||"

सफलता का मतलब ये नही हम बहुत से रूपये ही कमाये, असली सफलता वो है कि हम रहे या ना रहे पर हम लोगो के दिलो में जिन्दा रहे है।
इसके लिए अपने काम के प्रति ईमानदार रहे आप जो करते है उसमे अपना 100% नही 200% दे आपके पास जितना है उसमे ही औरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे।
शायद आपको पता हो की एक Person की आप अगर छोटी सी भी Help करते है तो आपको वो ख़ुशी खुद बा खुद महसूस होगी जो आप लाखों रुपये कमा कर भी नही Feel कर सकते।
                         Consistency for success AryanPrime


सफलता का मतलब समझने के साथ साथ ये समझना भी जरुरी है...ज्ञान क्या है ?

लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद् ||



निवेदन- हमारा ये  लेख आपको कैसा  लगा  Comment में जरुर बताये हम से Facebook पर जुड़ने के लिए पेज को Like करे और लेख को अधिक से अधिक लोगो तक Share करे|

नोट- आपके पास भी अगर कोई  अच्छा लेख, कहानी या जानकारी है तो हमे aryanprimeofficial@gmail.com पर भेजिए हम उसको आपके नाम और फोटो के साथ Publish करेगे|




Tags:- Asali saflta kya hain ,What is success in hindi, Success Kaise paye, Visitor Kaise badheye, Page viewer kaise badhyne, Maths nhi aati kya kare, Math subject kathin lagta hai.Padhai aasani se Kaise kare , Job me success kaise paye, bussiness down hai use kaise badhae, How to increse mind pageview traffic success money and thoughts.

Post a Comment

أحدث أقدم